बिजनेसमैन ने किया एक्ट्रेस को पत्नी बनने का ऑफर, कहा- ‘बदले में 25 लाख रुपये दूंगा’

अक्सर अभिनेत्रियां कुछ समय बाद शादी करने और घर बसाने की सोचती हैं, लेकिन कुछ हसीनाएं ऐसी भी होती हैं जो शादी से ज्यादा करियर को महत्व देती हैं और नीतू चंद्रा इस लिस्ट में शामिल हैं। एक्ट्रेस को शादी का मौका मिला और बदले में उन्हें जो ऑफर मिला, उसे जानकर आप चौंक जाएंगे। एक व्यवसायी ने नीतू चंद्रा को अपनी पत्नी बनने का प्रस्ताव दिया और बदले में हर महीने मोटी रकम देने का वादा किया। इस खबर के सामने आने के बाद लोग हैरान हैं और उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि शादी को लेकर ऐसी डील हो सकती है.
पत्नी बनने के बदले 25 लाख का ऑफर: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने हाल ही में एक घटना का जिक्र किया। जिसमें एक बिजनेसमैन ने उन्हें सैलरीड वाइफ बनने को कहा। बदले में व्यवसायी ने उसे 25 लाख रुपये प्रतिमाह देने को कहा। हालांकि नीतू ने इस ऑफर को ठुकरा दिया। आपको बता दें कि नीतू चंद्रा एक स्टनिंग एक्ट्रेस हैं। उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है, फिर भी उन्हें उचित काम नहीं मिल रहा है। उन्होंने एक ऑडिशन के बारे में भी बात की जिसमें एक प्रसिद्ध कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें एक घंटे के भीतर अस्वीकार कर दिया।
बॉलीवुड की कई फिल्मों में किया काम: आपको बता दें कि नीतू चंद्रा ने साल 2005 में फिल्म ‘गरम मसाला’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में वह एक एयर होस्टेस की भूमिका निभा रही थीं। इसके बाद वह ‘ट्रैफिक सिग्नल’, ‘वन टू थ्री’, ‘ओए लकी लकी ओए’, ’13बी’ और ‘अपार्टमेंट’ जैसी कई फिल्मों में नजर आईं। नीतू चंद्रा आखिरी बार फिल्म ‘कुछ लव जैसा’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ शेफाली शाह और राहुल बोस थे।
कई विदेशी परियोजनाएं भी शुरू की गईं: आपको जानकर हैरानी होगी कि नीतू चंद्रा ने हॉलीवुड में भी डेब्यू किया है। साल 2020 में उन्हें उनकी अंग्रेजी टीवी सीरीज मिली, जिसका नाम है- ‘गाउन एंड आउट इन बेवर्ली हिल्स’। इसके अलावा एक हॉलीवुड फिल्म भी है जिसका नाम है- ‘नेवर बैक डाउन: रिवोल्ट’। इसके अलावा नीतू चंद्रा साल 2016 में ग्रीक फिल्म ‘ब्लॉक 12’ में भी नजर आई थीं। इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने ग्रीक भी सीखा।