ब्लैक बिकिनी में भोजपुरी एक्ट्रेस Shweta Sharma का जलवा, फैंस बोले- अति सुंदर

ब्लैक बिकिनी में भोजपुरी एक्ट्रेस Shweta Sharma का जलवा, फैंस बोले- अति सुंदर

कल तक जिन श्वेता शर्मा से दुनिया अंजान थी, आज वो अपनी हर अदा से लोगों को घायल कर रही हैं. श्वेता शर्मा को रितेश पांडे के गजब करिहैया गाने से पहचान मिली थी. श्वेता ने मौके का फायदा उठाया और धीरे-धीरे करके अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ा ली. आलम ये है कि अब फैंस एक्ट्रेस की हर छोटी-बड़ी अपडेट पर नजर रखते हैं.

Bhojpuri Actress Shweta Sharma Bikini Look- दिन पर दिन फिल्मी फैंस के बीच भोजपुरी सिनेमा का क्रेज बढ़ता जा रहा है. इसलिये भोजपुरी स्टार्स की पॉपुलैरिटी भी पहले ज्यादा हो गई है. आज के दौर में कई ऐसी भोजपुरी एक्ट्रेसेस हैं, जो अपने किलर लुक से बॉलीवुड अभिनेत्रियों को भी कड़ी टक्कर देती हैं. इन्हीं चंद अदाकाराओं में श्वेता शर्मा का नाम भी शुमार है. श्वेता शर्मा ने कम समय में काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है.

बिकिनी में श्वेता शर्मा कल तक जिन श्वेता शर्मा से दुनिया अंजान थी. आज वो अपनी हर अदा से लोगों को घायल कर रही हैं. श्वेता शर्मा को रितेश पांडे के गजब करिहैया गाने से पहचान मिली थी. श्वेता ने मौके का फायदा उठाया और धीरे-धीरे अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ा ली. अब श्वेता सोशल मीडिया पर कोई तस्वीर डालें या वीडियो सब कुछ पल भर में वायरल हो जाता है.

ब्लैक बिकिनी में श्वेता शर्मा फिलहाल तो उन्होंने बिकिनी पिक्चर्स पोस्ट की हैं. ब्लैक कलर की बिकिनी में श्वेता एकदम गजब स्टाइल में नजर आ रही हैं. बिकिनी लुक को स्टाइलिश बनाने के लिये उन्होंने Sarong भी कैरी किया है. बिकिनी, कजरारे नैना और खुली जुल्फों में भोजपुरी एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के पोज की भी तारीफ करनी होगी. उन्होंने तस्वीरों में काफी किलर पोज दिये हैं.

ब्लैक बिकिनी में श्वेता शर्माश्वेता शर्मा ने बस पिक्चर्स पोस्ट ही की थी कि उनकी पोस्ट पर धड़ाधड़ लाइक्स और कमेंट्स आने लगे. भोजपुरी एक्ट्रेस को बिकिनी में देख कर लोगों की हार्टबीट बढ़ चुकी है. किसी ने तस्वीरें देख कर Wow…कहा, किसी ने उन्हें फायर बताया. एक यूजर ने उन्हें लिखा कि उसके पास एक्ट्रेस की खूबसूरती को बयान करने के लिये शब्द ही नहीं हैं. वहीं श्वेता शर्मा के एक फैन ने उन्हें अति सुंदर बताया है.

फैंस के अलावा भोजपुरी क्वीन नम्रता मल्ला ने भी श्वेता शर्मा की तस्वीरों पर रिएक्ट किया है. नम्रता मल्ला ने उन्हें Hott बताते हुए फायर इमोजी पोस्ट की हैं. वैसे सच कहें तो श्वेता शर्मा की तस्वीरों ने उनके फैंस का संडे बना दिया है.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *