कांग्रेस की रैली से पहले CM बोम्मई का राहुल पर तंज, ‘फेल मिसाइल’ को लॉन्च करने की हो रही कोशिश

कांग्रेस की रैली से पहले CM बोम्मई का राहुल पर तंज, ‘फेल मिसाइल’ को लॉन्च करने की हो रही कोशिश

कर्नाटक सीएम बोम्मई ने कहा, इस यात्रा का कोई मतलब नहीं है, जब देश पहले से ही एकजुट है। उन्होंने कहा, मैं पहले भी कह चुका हूं कि राहुल गांधी नाम की मिसाइल पहले भी फेल हो चुकी है।

भारत जोड़ो यात्रा के बीच कर्नाटक के बेल्लारी में कांग्रेस की बड़ी रैली से पहले मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राहुल गांधी पर तंज कसा है। शनिवार को उन्होंने कहा, कांग्रेस एक बार फिर से ‘फेल हो चुकी मिसाइल’ को लॉन्च करने का प्रयास कर रही है।

दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा के 1000 किलोमीटर का सफर पूरे होने पर इस रैली का कांग्रेस की ओर से आयोजन किया जा रहा है। इस रैली में पूरे देश से कांग्रेस के बड़े नेता शिरकत करेंगे। ऐसे में रैली पर सीएम बोम्मई ने कहा कि यह बेमतलब है, क्योंकि देश पहले से ही एकजुट है और संघवाद में पूर्ण विश्वास करता है।

कर्नाटक सीएम बोम्मई ने कहा, इस यात्रा का कोई मतलब नहीं है, जब देश पहले से ही एकजुट है। उन्होंने कहा, मैं पहले भी कह चुका हूं कि राहुल गांधी नाम की मिसाइल पहले भी फेल हो चुकी है। अब उसे दोबारा लॉन्च शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा, इस यात्रा का कोई मतलब नहीं है।

वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ रहा देश
भाजपा नेता ने कहा, भारत मजबूत नेतृत्व में वैश्विक पटल पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। जी-7 जैसे देश आर्थिक मंदी का सामना कर रहे हैं, ऐसे समय में भारत सात फीसदी की वृद्धि दर के साथ आगे बढ़ रहा है। बोम्मई ने कहा, 1999 में बेल्लारी से सोनिया गांधी ने चुनाव लड़ा था, उन्होंने इस क्षेत्र से आगे भी चुनाव लड़ने का वादा किया था, लेकिन वह मतदाताओं को धोखा देकर रायबरेली वापस चली गईं।

सिद्धारमैया के स्तर तक नीचे नहीं गिरूंगा
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की ओर से की गई टिप्पणी पर भाजपा नेता ने कहा, उन्होंने मेरे ऊपर निजी टिप्पणी की है, लेकिन मैं इस स्तर तक नहीं गिरूंगा। वह स्वस्थ्य रहें और 100 साल तक जीवित रहें। दरअसल, सिद्धारमैया ने बोम्मई की घुटनों की समस्या को लेकर तंज सकते हुए कहा था कि वे चार किलोमीटर भी पैदल नहीं चल सकते।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *