बाबा ‘निराला’ संग इंटी’मेट सीन देने वाली बबिता हुईं बेकाबू, ट्रांस’पेरेंट कपड़े पहनकर मचाया धमाल….

बाबा ‘निराला’ संग इंटी’मेट सीन देने वाली बबिता हुईं बेकाबू, ट्रांस’पेरेंट कपड़े पहनकर मचाया धमाल….

बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल की लोकप्रिय वेब सीरीज ‘आश्रम’ में ‘बबीता’ का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री त्रिधा चौधरी एक बार फिर अपने बोल्ड रिवीलिंग आउटफिट को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिन्हें देखकर फैंस काफी खुश हैं। आइए एक नजर डालते हैं ‘बाबा निराला’ की ‘बबीता’ की वायरल तस्वीरों पर…

बंगाली बाला त्रिधा चौधरी की गिनती अब बी-टाउन की बेबाक एक्ट्रेसेस में होती है। एक्टिंग के साथ-साथ वह अपने दिलकश अंदाज के लिए भी मशहूर हैं। वह ओटीटी की दुनिया की काफी मशहूर एक्ट्रेस हैं। बता दें कि तृधा चौधरी जितना अपनी फिल्मों, वेब सीरीज, म्यूजिक वीडियो और टीवी शोज में बिजी रहती हैं। इतना ही नहीं अब वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tridha Choudhury? (@tridhac)

इसी बीच हसीना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी नई तस्वीरों का रील वीडियो शेयर किया है। इसमें वह खूबसूरत लग रही हैं. सामने आए इस रील वीडियो में त्रिधा चौधरी काले रंग के ट्रांसपेरेंट कपड़ों में नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में उनका अंदाज देखते ही बन रहा है। फैंस उनकी तस्वीरों को लाइक कर रहे हैं और उनकी पोस्ट पर जबरदस्त कमेंट कर रहे हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tridha Choudhury? (@tridhac)

कई फैंस उनकी ‘आश्रम’ वेब सीरीज का फेमस डायलॉग ‘जपनाम जपनाम’ लिखकर कमेंट कर रहे हैं। इसके साथ ही कुछ लोग उनके लुक की तुलना उनके खास किरदार बबीता से कर रहे हैं।

इसी बीच हसीना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी नई तस्वीरों का रील वीडियो शेयर किया है। इसमें वह खूबसूरत लग रही हैं. सामने आए इस रील वीडियो में त्रिधा चौधरी काले रंग के ट्रांसपेरेंट कपड़ों में नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में उनका अंदाज देखते ही बन रहा है।

फैंस उनकी तस्वीरों को लाइक कर रहे हैं और उनकी पोस्ट पर जबरदस्त कमेंट कर रहे हैं. कई फैंस उनकी ‘आश्रम’ वेब सीरीज का फेमस डायलॉग ‘जपनाम जपनाम’ लिखकर कमेंट कर रहे हैं। इसके साथ ही कुछ लोग उनके लुक की तुलना उनके खास किरदार बबीता से कर रहे हैं।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *