अथिया शेट्टी और के एल राहुल की शादी आज, संगीत में जमकर थिरकीं दुल्हनिया

क्रिकेटर केएल राहुल और फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी की शादी आज करीब 4 बजे होने वाली है। शादी की तैयारियां फुल जोर-शोर से चल रही हैं। बाकी रस्में भी धूम धाम से की गईं। 22 जनवरी को अथिया और केएल राहुल के संगीत का फंक्शन रखा गया।
इस आयोजन में बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की कई हस्तियां पहुंचीं। सभी ने आयोजन में खूब मस्ती की। इस सेरेमनी के कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में मेहमान डांस करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। सभा लोग जश्न में डूबे देखे जा सकते हैं। इस वीडियो में होने वाली दुल्हनिया वाइट ड्रेस में डांस करती नजर आ रही हैं।
#AthiyaShetty and #KLRahul shook their legs for Mujse Shadi Karogi ahead their marriage today.!?❤️❤️@BeingSalmanKhan @KicchaSudeeppic.twitter.com/Qeae44ul6x
— Kiccha Salman Fans Club ® (@KSSKFans) January 23, 2023
Athiya Shetty और KL Rahul की संगीत सेरिमनी के लिए सितारे अपने बेस्ट आउटफिट में पहुंचे। क्रिकेटर वरुण आरोन और ऋतिक भसीन के अलावा पंजाबी सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल भी पहुंचे। संगीत में अर्जुन कपूर भी शामिल हुए। उनकी बहन अंशुला भी नजर आ रही हैं।
वीडियो में सुनील शेट्टी का खंडाला वाला बंगला दुल्हन की तरह सजा हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में काफी चहल-पहल देखने को मिल रही है। पपाराजी भी खंडाला वाले फार्महाउस के बाहर अपना अड्डा जमाए बैठे हैं।
#KLRahul and #AthiyaShetty will soon tie the knot at #SunielShetty’s holiday home in Khandala. Ahead of their wedding, let’s take a look at the gorgeous wedding venue! ?? pic.twitter.com/KKZTUTSHam
— Bollywood Buzz (@BollyTellyBuzz) January 21, 2023
वहीं ताजा जानकारी की मानें तो, आज साम 4 बजे ये जोड़ी सात-फेरे लेगी। शादी के बाद 6:30 बजे के करीब ये कपल पैपराजी के सामने आएगा। वहीं इस शादी में महज 100 लोग शामिल होने वाले हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो अथिया और केएल राहुल ने रेड नहीं, बल्कि अपने खास दिन के लिए व्हाइट और गोल्डन कलर की वेडिंग ड्रेस को फाइनल किया है। अथिया और केएल राहुल सब्यासाची के वेडिंग आउटफिट में दुल्हन-दूल्हा बनेंगे।
KL Rahul’s Pali house is all decorated with lights ahead of the wedding with Athiya Shetty.#KLRahul #AthiyaShettypic.twitter.com/K1jr1Avjzb
— DRINK CRICKET (@Drink_Cricket) January 22, 2023
बताया जा रहा है कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल शादी में साउथ इंडियन क्यूजीन रखा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, शादी में आए मेहमानों को प्लेट्स में नहीं, बल्कि ट्रेडिशनल साउथ इंडियन स्टाइल में केले के पत्तों पर खाना परोसा जाएगा।
Athiya Shetty looks adorable as she is photographed in Bnadra ?? #AthiyaShetty #Spotted #Firstindiafilmy pic.twitter.com/hHUpf9BG3w
— First India filmy (@firstindiafilmy) January 18, 2023
सुनील शेट्टी ने अपने फार्महाउस के बाहर मौजूद पैपराज़ी के साथ बातचीत की और उनसे वादा किया कि वह अपने बच्चों अथिया और राहुल के साथ-साथ पूरे परिवार को ऑफिशियल तस्वीरों के लिए लाएंगे। उन्होंने कहा, “मैं कल लेकर आता हूं बच्चों को, आपने जो प्यार दिखाया उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद।”
#sunilshetty briefs media on the wedding and said the couple will pose tomorrow#klrahul #athiyashetty pic.twitter.com/BZa1mM5dJU
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) January 22, 2023
एक रिसेप्शन बेंगलुरु में होगा और दूसरा रिसेप्शन मुंबई में रखे जाने की तैयारी है। इन रिसेप्शन में फिल्म, क्रिकेट और राजनीति से जुड़ी नामी हस्तियों के आने की संभावना है।