अरहान खान ने उड़ाया अपनी मां के ड्रेसिंग सेंस का मजाक, कहा-आपके कपड़े तो एक जेल कैदी की तरह है…

मलाइका अरोड़ा, जिनके फैशन सेंस और स्टाइल की दुनिया दीवानी है। लगता है बेटे अरहान को अपनी मां का ड्रेसिंग सेंस पसंद नहीं है। इसलिए अरहान ने एक्ट्रेस के रियलिटी शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ में मां के ड्रेसिंग सेंस और कपड़ों का मजाक उड़ाया था. अरहान ने मलाइका के स्टाइलिश आउटफिट की तुलना टेबल नैपकिन से कर दी।
मलाइका के साथ अरहान की यह मजेदार नोकझोंक यूजर्स को खूब पसंद आ रही है. शो में अरहान जिस तरह अक्सर अपनी मां की टांग खिंचाई करते हैं, वह लोगों को उनकी खूबसूरत बॉन्डिंग दिखाते हैं. ‘मूविंग इन विद मलाइका’ के लेटेस्ट एपिसोड में एक्ट्रेस ने बेहद ग्लैमरस टॉप पहना था। इसे मलाइका ने पैंट के साथ कैरी किया। अपनी मां को देखकर अरहान ने उनका मजाक उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मां के आउटफिट की तुलना टेबल नैपकिन से करते हुए अरहान कहते हैं- तुम अभी जेल के कैदी लग रहे हो। बेटे की इस बात पर मलाइका भी रिएक्ट नहीं कर पाईं, बस हंसती रहीं.
View this post on Instagram
शो में अरहान ने खुलासा किया कि वह अपनी मौसी अमृता अरोड़ा के साथ एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। अरहान अमृता को अपनी दूसरी मां कहते हैं। अरहान ने कहा था- मैं अमू (अमृता अरोड़ा) को लेकर बायस्ड हूं। वह आपकी (मलाइका) पोजीशन में रहने के लिए खुद को धकेलती रहती है। वह मेरी दूसरी मां की तरह हैं, लेकिन अब मुझे ऐसा लग रहा है कि वह पहला कदम उठा रही हैं।