एक्सरसाइज छोड़कर जिम में ट्रेनर संग रोमांस करने लगी ये अभिनेत्रियां, लिस्ट में शामिल है आमिर की बेटी आयरा खान से लेकर सुष्मिता सेन तक के नाम

एक्सरसाइज छोड़कर जिम में ट्रेनर संग रोमांस करने लगी ये अभिनेत्रियां, लिस्ट में शामिल है आमिर की बेटी आयरा खान से लेकर सुष्मिता सेन तक के नाम

प्यार… कब कहां और किस से हो जाए…कोई ठिकाना नहीं है। दिल कब किस पर आकर टिक जाए यह कोई नहीं कह सकता। ऐसा अक्सर ऐसा होता है हम अचानक किसी से मिलते हैं, बातों का सिलसिला शुरू होता है और फिर रुकने का नाम ही नहीं लेता। फिल्मी और टीवी की दुनिया में ऐसी बहुत सी जोडियां हैं जिनको एक साथ काम करते-करते प्यार हो गया और वह शादी के बंधन में बंध गए। आज वह साथ हैं और कुछ की राहें एक दूसरे से जुदा हो गयी है। वहीं कई जोड़ियां ऐसी भी हैं जिनको जिम में कसरत करते करते ही प्यार हो गया। जिन्होंने न उम्र देखी और न ही प्रोफेशन वो हमेशा के लिए अपने ट्रेनर के हो कर रह गए…आज हम कुछ ऐसी ही जोड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं। पढ़िए…

देवोलीना भट्टाचार्य
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टेलीविजन शो साथ निभाना साथिया फेम देवोलीना भट्टाचार्जी का आता है जिन्होंने अभी हालही में अपने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से शादी रचाई। देवोलीना ने दिसंबर महीने में अचानक अपने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से शादी कर अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया था। हालांकि लोग देवोलीना का उनके साथ सीरियल में काम कर रहे को एक्टर विशाल से अफेयर कि खबरों ने खूब रफ्तार पकड़ी थी। लेकिन देवोलीना ने धर्म के बंधन को तोड़ते हुए पाना दिल मुस्लिम जिम ट्रेनर को दे बैठी और दोनों ने शादी रचा ली। बता दें कि मुस्लिम लड़के से शादी करने पर देवोलीना बहुत ट्रोल हुई थीं।

आयरा खान
आमिर खान की इकलौती बेटी आयरा खान और नूपुर लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों ने 18 नवंबर को मुंबई में पूरे परिवार की मौजूदगी में एक दुसरे से सगाई कर ली। बता दें कि आयरा और नूपुर शिखरे की मुलाकात लॉकडाउन के दौरना हुई थी। उस समय आयरा डिप्रेशन से जूझ रही थी। उसी समय इन दोनों की मुलाकात हुई और दोनों में प्यार हो गया, दोनों एक दूसरे के साथ वक्त बिताने लगे और एक साथ रहने लगे थे। नूपुर शिखरे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के ट्रेनर हैं। तो वहीं नूपुर ने आमिर खान समेत कई बॉलीवुड स्टार्स को ट्रेन किया है। कोविड-19 के कारण देश भर में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान नूपुर इरा को फिटनेस ट्रेनिंग दे रहे थे। इसी दौरान, दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए।

सुष्मिता सेन
भारत की पूर्व विश्व सुंदरी और बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन का भी नाम इस लिस्ट में शुमार है जो अपना परफेक्ट फिगर बनाते बनाते अपना दिल गयम ट्रेनर को दे बैठी थी। बता दें कि रोहनम शॉल पेशे से मॉडल थे लेकिन अभिनेत्री सुष्मिता सेन के लिए वो जिम ट्रेनर थे। बता दें कि सुष्मिता के कई वीडियो जिम में एक्सरसाइज करते हुए रोहनम के साथ सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए थे। हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा चल नहीं पाया। तो वहीं बीते साल सुष्मिता का रोहनम से ब्रेकअप हो गया और रोहनम जो पहले सुष्मिता के साथ ही उनके घर में रह रहे थे वो ब्रेकअप के बाद घर छोड़कर चले गए थे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *