शादी की खबरों के बीच एक-दूजे से अलग हुए सिद्धार्थ-कियारा? हुआ ब्रेकअप!

शादी की खबरों के बीच एक-दूजे से अलग हुए सिद्धार्थ-कियारा? हुआ ब्रेकअप!

बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे चर्चित जोड़ी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। कई बार इस कपल को हाथों में हाथ लिए स्पॉट किया जा चुका है। वही सोशल मीडिया पर भी इन दोनों की खूबसूरत तस्वीरें वायरल होती रहती है।

इतना ही नहीं बल्कि पिछले कुछ समय से तो बॉलीवुड गलियारों में यह चर्चा हो रही थी कि जल्दी ही सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी भी शादी के बंधन में बंध जाएंगे। हालांकि, अभी तक इन दोनों ने अपने रिश्ते पर कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन इसी बीच खबर आई है कि अब कियारा और सिद्धार्थ का ब्रेकअप हो गया है। आइए जानते हैं कियारा और सिद्धार्थ से जुड़ी इस खबर के बारे में..

‘शेरशाह’ में काम करने के बाद एक दूसरे के करीब आए थे सिद्धार्थ-कियारा बता दें, कियारा आडवाणी औ सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म ‘शेरशाह’ में काम किया था। कहा जाता है कि, इसी फिल्म में काम करने के दौरान इन दोनों के बीच प्यार हुआ और फिर यह दोनों एक दूसरे से मिलने जुलने लगे।

कई बार इन दोनों को एक साथ स्पॉट किया गया वहीं फैंस भी जोड़ी को खूब पसंद करते हैं। इतना ही नहीं बल्कि फैंस भी चाहते हैं कि सिद्धार्थ और कियारा जल्दी ही शादी रचा ले। लेकिन इसी बीच पता चला है कि, दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दोनों के रास्ते भी अलग अलग हो गए हैं।

एक-दूसरे से नहीं मिल रहे कियारा और सिद्धार्थ कहा तो यह भी जा रहा है कि सिद्धार्थ और कियारा ने एक-दूसरे से मिलना तक बंद कर दिया है। हालांकि इसके पीछे की वजह अभी तक खुलकर सामने नहीं आई है। एक सोर्स के मुताबिक कहा गया कि, “सिद्धार्थ और कियारा आपस में शानदार बॉन्डिंग शेयर करते हैं और ऐसी भी खबरें बीच में आ रही थीं कि दोनों शादी भी कर सकते हैं। लेकिन पता नहीं ऐसा क्या हो गया कि दोनों के बीच मनमुटाव हो गया।”

सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्मबात की जाए सिद्धार्थ मल्होत्रा के वर्कफ्रंट के बारे में तो वह जल्द ही ‘थैंक गॉड’, ‘योद्धा’, ‘मिशन मजनू’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। बता दे सिद्धार्थ ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से की थी।इस फिल्म में उनके साथ जानी मानी अभिनेत्री आलिया भट्ट और वरुण धवन मुख्य किरदार में नजर आए थे। बता दे सिद्धार्थ का नाम अभिनेत्री आलिया के साथ भी जुड़ चुका है। हालांकि इनका रिश्ता भी जल्दी ही टूट गया था।

कियारा आडवाणी की फिल्में वही बात की जाए कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्मों के बारे में तो वह जल्दी ही ‘भूल भुलैया-2,’ ‘जुग जुग जियो’ ‘आरसी-15’ ‘गोविंदा मेरा नाम’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली है। गौरतलब है कि कियारा आडवाणी की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है।

फैंस उनकी एक्टिंग को खूब पसंद करते हैं। इसके अलावा उनकी जोड़ी सिद्धार्थ के साथ भी काफी पसंद की जाती है। फिलहाल तो दोनों ब्रेकअप की खबरों की वजह से सुर्खियों में है। हालांकि उम्मीद करते हैं कि इन दोनों के बीच दूरियां ना आए।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *