अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन की तारीफ करते हुए कही बड़ी बात, बोली – कोई और होता तो सुशांत को…

टीवी की मशहूर अदाकारा अंकिता लोखंडे अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में वो स्टार प्लस के रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी में पति विक्की जैन के साथ नजर आईं थीं। इतना ही नहीं वो इस शो की विजेता भी बनीं। विक्की और अंकिता को स्मार्ट जोड़ी का अवॉर्ड दिया गया। अंकिता का कहना था कि वो ये शो जीत पाईं क्योंकि वो और विक्की रियल थे। उनके बीच किसी तरह का दिखावा नहीं है इसलिए वो ये ट्रॉफी जीत पाए।
अंकिता ने हर कदम पर उनका साथ देने के लिए विक्की को धन्यवाद भी कहा। उन्होंने कहा कि अगर विक्की उनके साथ नहीं होते तो वो अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत के लिए कभी स्टैंड नहीं ले पाती। बता दें कि अंकिता और विक्की को स्मार्ट जोड़ी की ट्रॉफी के साथ स्टार प्लस की तरफ से गोल्डन गठबंधन ट्रॉफी और 25 लाख रूपये नकद इनाम भी दिया गया। वहीं बलराज स्याल और दीप्ति तुली इस शो के रनर अप रहे।
विक्की की वजह से सुशांत के लिए स्टैंड ले पाईं अंकिता
बता दें कि विक्की जैन ने कहा कि जब सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया से गए तो बतौर कपल उनके लिए ये काफी कठिन समय बना। सुशांत सिंह द्वारा अचानक उठाए इस कदम ने हर किसी को सदमे में डाल दिया था। उस वक्त अंकिता लोखंडे भी चर्चा में आ गईं थीं। दरअसल अंकिता और सुशांत ने पवित्र रिश्ता शो के दौरान एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था। दोनों टीवी के पॉवर कपल माने जाते थे।
ऐसा भी कहा जाता है कि अंकिता और सुशांत शादी करने वाले थे। हालांकि 6 साल के लंबे रिलेशन के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद सुशांत फिल्मी दुनिया में आगे बढ़ गए औऱ उनका नाम दूसरी एक्ट्रेसेज से जुड़ने लगा। वहीं अंकिता कुछ समय बाद विक्की जैन को डेट करने लगीं। हालांकि जब सुशांत अचानक इस दुनिया को अलविदा कह गए तो अंकिता ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। ट्रोलर्स का कहना था कि अंकिता को सुशांत को नहीं छोड़ना चाहिए था जबकि अंकिता का कहना था कि सुशांत उनसे ब्रेकअप कर के गए थे।
मजबूती से अंकिता के साथ खड़े रहे विक्की
इसके बाद अक्सर विक्की और अंकिता को एक दूसरे पर प्यार जताने के लिए ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था। अंकिता ने कहा कि हमारे लिए ये बिल्कुल भी आसान नहीं था। विक्की के लिए तो ये और भी कठिन था कि वो अपनी होने वाली पत्नी को एक्स ब्वॉयफ्रेंड के बारे में टीवी पर बात करते हुए देखे।
अंकिता ने आगे कहा कि उन दिनों हर रोज मेरी और सुशांत से जुड़ी अलग अलग कहानी सामने आ रहीं थीं। विक्की के परिवार ने भी उनका साथ दिया। अगर उनकी जगह कोई और लड़का होता तो उन्हें छोड़ देता लेकिन विक्की पीछे नहीं हटे और मेरी ताकत बन गए। उन्होंने मुझसे कहा कि आपको सुशांत के बारे में जो कुछ अच्छा लगता है आप कीजिए और इसलिए मैं सुशांत के लिए स्टैंड ले पाई। बता दें कि सुशांत के जाने के बाद से सीबीआई जांच की मांग की गई थी जिसमें अंकिता भी शामिल थीं। उन्होंने सुशांत से जुड़ी हर जानकारी टीवी और पुलिस को दी थी।