रणबीर ने खोला बेडरूम का बड़ा रा’ज़, “बिस्तर पर आलिया रोज..”

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जोड़ी लोगों को बहुत पसंद आती है। हाल ही में आयी उनकी फ़िल्म ‘ब्रहमा’स्त्र’ देखने के बाद लोग उनकी जोड़ी की तारीफ़ करते नहीं थ’क रहे। प्रमोशन के दौ’रान भी दोनों एक-दूसरे के साथ क्यूट नज़र आते रहे। वहीं जिस तरह से रणबीर आलिया का ख़याल रखते हैं उसे देखकर भी लोग उनके दीवाने हो रहे हैं। रणबीर के जन्मदिन पर आलिया की पोस्ट भी काफ़ी ख़ास है।
वैसे जहाँ इतना क्यूट- क्यूट सब है वहाँ कुछ ग’ड़ब’ड़ भी है। रणबीर आलिया के साथ एक ही बिस्तर में सोने से ड’रते हैं। जी हाँ, रणबीर आलिया के साथ उसी बिस्तर पर सोना पसंद नहीं करते। उन्होंने ये राज़ ख़ुद ही एक इंटरव्यू में बताया। रणबीर ने इसका जो कारण बताया वो जानकर आपकी हँसी छू’ट जाएगी। यही नहीं आपको ये जोड़ी और क्यू’ट लगने लगेगी।
दरअसल रणबीर ने एक इंटरव्यू में जब पूछा गया कि आलिया की कौन सी आदत है जिसे आप बर्दा’श्त करते हैं? इस बात पर रणबीर ने जो कहा वो सुनकर आप भी है’रान रह जाएँगे। रणबीर ने कहा कि “आलिया के साथ सोना बहुत मु’श्किल है। वो सो जाती है तो ति’रछी घूमना शुरू कर देती है। धीरे-धीरे बिस्तर का स्पेस क’म हो जाता है। सोते समय आलिया का सिर कहीं होता है पैर कहीं। मैं बिस्तर के कोने में होता हूँ और सच में बहुत दि’क़्क़त होती है”।
रणबीर की ये बात लोगों को उनकी क्यूट स्टोरी की तरह ही क्यूट लगी। ये अलग बात है कि रोज रात रणबीर के सामने ये एक परे’शानी की तरह सामने होती होगी। शायद वो आलिया के सोने के बाद ख़ुद दूसरे बिस्तर में भी सोने चले जाते होंगे। वरना बिस्तर के कोने में ल’टके- ल’टके सोने का अपना ही अल’ग मज़ा होता है। वैसे ये अच्छा है कि आलिया दीपिका के ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के किरदार की तरह नींद में ला’त नहीं मा’रती वरना रणबीर का क्या हाल होता हम समझ ही सकते हैं।