‘बेशर्म रंग’ का देसी वर्जन हुआ वायरल, लोग बोले- लड़का… दीपिका को टक्कर देने निकला है भाई!

‘बेशर्म रंग’ का देसी वर्जन हुआ वायरल, लोग बोले- लड़का… दीपिका को टक्कर देने निकला है भाई!

सोशल मीडिया पर फिल्म ‘पठान’ का पहले से ही बहिष्कार हो रहा है। बीते कुछ दिनों में ‘बेशरम रंग’ गाना रिलीज हुआ था और इसे लेकर काफी बज बना हुआ है. गाने के वीडियो में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री थी, लेकिन बवाल दोनों की केमिस्ट्री को लेकर नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण ने इसमें पहने हुए कपड़ों को लेकर शुरू किया था। गाने में दीपिका पादुकोण के भगवा रंग की बिकिनी पहनने पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई है।

एक तरफ जहां सोशल मीडिया इसके बहिष्कार की मांग कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ फिल्म के इस गाने पर एक और डांस वीडियो सामने आया है, जिसमें कोई भी भगवा कपड़ों में नजर नहीं आ रहा है और कोई खर्चा भी नहीं किया गया है. हां, लेकिन एक बात तो तय है कि इस ‘बेशर्म रंग’ को देखकर आपकी हंसी जरूर नहीं रुकेगी।

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ लड़के इस गाने पर डांस कर दीपिका पादुकोण को टक्कर दे रहे हैं. न तो सेट और न ही वीडियो में पहने गए कपड़े किसी डिजाइनर ने बनाए हैं, हालांकि यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

वीडियो में एक लड़का दीपिका पादुकोण के सिजलिंग डांस मूव्स इस तरह कर रहा है कि आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वीडियो में दिख रहे लड़के अंडरगारमेंट्स और लुंगी पहनकर नदी के किनारे जबरदस्त डांस कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का दीपिका पादुकोण बनकर गाने के स्टेप्स कर रहा है, जबकि बैकग्राउंड में दूसरे लड़के डांस कर रहे हैं.

बता दें कि ‘बेशरम रंग’ गाने में दीपिका पादुकोण के कपड़ों को लेकर शुरू हुआ बवाल दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर ‘पठान’ 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म के टीजर में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था. दर्शक बड़े पर्दे पर शाहरुख और जॉन को एक साथ देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में पहली बार शाहरुख खान और जॉन अब्राहम स्क्रीन स्पेस शेयर कर रहे हैं।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *