सैफ और करीना की शादी से खुश नहीं थी माँ शर्मिला टैगोर, खुदने एक इंटरव्यू में बताई थी इसकी वजह

बॉलीवुड में यूं तो कई जोड़ियां है। मगर कुछ ही जोड़ी ऐसी है जो अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। सैफ अली खान और करीना कपूर की जोड़ी उन्हीं में आती है। उनकी शादी से ले कर आजतक उनके द्वारा की गई हर एक चीज़, हर एक कपड़े ट्रेन्ड बन जाते हैं। वे सोशल मीडिया पर कपल गोल बनाते हैं, हर कोई उन्ही की तरह दिखना और करना चाहता है। इन दोनों ने साल 2012 में एक दूसरे से शादी की थी। इन दोनों की शादी ने उस वक्त मीडिया में काफी धूम मचाई थी। हर तरफ इन्हीं के चर्चे थे, इनके फोटो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुई थे। आज इनकी शादी को 9 साल हो चुके हैं और यह सुखी वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
हालांकि इन सब अच्छी खबरों में एक बुरी खबर भी है, दरअसल इनकी शादी से एक साल पहले यानी 2011 में सैफ अली खान ने अपने पिता को खो दिया था। 2011 में ही सैफ अली खान के पिता मंसूर अली पटौदी अपनी आखरी सांस ले रहे थे। यह बात करीना के जन्मदिन के अगले दिन की थी, इस दौरान पटौदी खानदान काफी मुश्किल दौर से गुज़र रहा था। और इस मुश्किल समय में करीना कपूर भी अपनी होने वाली सास के साथ थी और उनको इस मुश्किल घड़ी में सहारा दे रही थी। सितंबर 2011 में मंसूर अली खान पटौदी ने इस दुनिया में आखरी सांस ली, और इसी के एक साल बाद यानी अक्टूबर 2012 में सैफ और करीना ने शादी कर ली।
एक इंटरव्यू के दौरान शर्मिला टैगोर ने सैफ और करीना की शादी के बारे में बात करते हुए कहा था कि उस दौरान मैं बिल्कुल भी एक्साइटेड नहीं थी। उनसे जब यह पूछा गया कि उन्होंने अपने बेटे की शादी के लिए कौनसी ड्रेस निकाली थी, तो इस पर शर्मिला ने जवाब दिया था कि उन्होंने इसके लिए कुछ प्लान करके नहीं रखा था। वो वैसे ही पूरे घर के लिए काफी खुशी वाला माहौल था इसलिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं क्या पहनु और क्या नहीं। मैंने सोचा रखा था कि अपने कलेक्शन से पुरानी साड़ी पहन लुंगी। बाकी का बाद में देखेंगे।
View this post on Instagram
शर्मिला की तरफ से जब इतना ठंडा रिस्पॉन्स मिला तो मीडिया वालों ने पूछ लिया कि क्या आप इस शादी से खुश नहीं है। शर्मिला का इस पर कहना था कि अगर आपको मेरे चेहरे लर खुशी नहीं दिख रही है तो उसकी वजह है कि मेरे पति को गुज़रे अभी एक साल ही हुआ है। हालांकि यह हमारे परिवार के लिए खुशी का पल है। और हम सभी इसको ले कर काफी एक्साइटेड हैं।