पाकिस्तान घूमने आईं दो विदेशी लड़कियों के साथ भीड़ ने की शर्मनाक हरकत, Video देख भड़के लोग

14 अगस्त को पाकिस्तान में जब आजादी का जश्न मनाया जा रहा था, उस समय कुछ लोगों ने इस्लामाबाद में एक विदेशी महिला और बेटी के साथ ऐसी हरकत जिससे पूरे देश का सिर शर्म से झुक गया. इस्लामाबाद पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
किसी भी देश में जब टूरिस्ट घूमने आते हैं तो वे वहां पर वे विदेशी मेहमान के रूप में देखे जाते हैं, जिनकी मेहमाननवाजी की जिम्मदारी सिर्फ सरकार ही नहीं बल्कि आम लोगों की भी होती है. जब टूरिस्ट अपने देश वापस लौटें तो जाकर मेहमाननवाजी की तारीफ करें, जिससे आपके देश का नाम दूसरे देशों में भी मशहूर हो. लेकिन पाकिस्तान में शायद कुछ लोगों को इस बात की फिक्र ही नहीं, इसलिए एक विदेशी मां और बेटी के साथ ऐसी हरकत की गई, जो वाकई शर्मनाक है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो पाकिस्तान के आजादी दिवस यानी 14 अगस्त का है. वीडियो पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद का है जिसमें दो विदेशी पर्यटक मां और बेटी को कुछ लोग घेरे हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में महिला और उसकी बेटी की आंखों में ऐसा खौफ नजर आ रहा है कि वो किसी तरह उस जगह से निकल जाना चाहती है. काफी लोग उन पर कुछ कमेंट्स कर रहे हैं तो कुछ लोग उनकी ऐसी हालत में वीडियो भी बना रहे हैं.
Boys misbehaving with foreign tourists on the occasion of #Pakistan's #IndependenceDay in Shakarparian, #Islamabad. Authorities must identify and punish the culprits. @ICT_Police pic.twitter.com/9cRdPntMS2
— Islamabad Updates (@IslamabadViews) August 15, 2022
वीडियो वायरल हुआ तो हरकत में आई पुलिस: पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर विदेशी पर्यटकों के साथ ऐसी हरकत वाकई चौंकाने वाली है. सोशल मीडिया पर जब वीडियो तेजी से वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया. इस्लामाबाद पुलिस ने आनन-फानन में एक्शन लेते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान सज्जाद अहमद, अदील करीम, रियाज खान और जकीरुल्लाह के रूप में की गई है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इस्लामाबाद के आबपारा पुलिस थाने में 15 अगस्त को केस दर्ज किया गया था. पुलिस ने एफआईआर में कहा कि कुछ लोगों के एक ग्रुप ने विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़ और बदतमीजी की. जिसके बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
شکرپڑیاں پر خواتین کو ہراساں کرنے کا معاملہ۔
پولیس نے ہراساں کرنے والے 4مرکزی ملزمان کو گرفتار کرلیا ہے۔
گرفتار ملزمان میں سجاد احمد،عدیل کریم، ریاض خان اور ذاکراللہ شامل ہیں۔
ملزمان ٹیکسلا کے رہائشی ہیں جن سے تفتیش جاری ہے۔
ملزمان کے قبضے سے ویڈیوز بھی برآمد کرلی گئی ہیں۔⬇️ pic.twitter.com/kBHpoxC9RN
— Islamabad Police (@ICT_Police) August 16, 2022
पूरे मामले पर क्या बोली इस्लामाबाद पुलिस: पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पाकिस्तान पीनल कोड के सेक्शन 354, सेक्शन 509, सेक्शन 147 और सेक्शन 147 के तहत केस दर्ज किया है. इस्लामाबाद पुलिस ने इस मामले में एक आधिकारिक बयान भी जारी किया जिसमें उनके प्रवक्ता ने सफाई पेश की.
इस्लामाबाद पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि हमें आरोपियों के पास से घटना की वीडियो मिली है. प्रवक्ता ने आगे बताया कि आरोपियों की पहचान नेशनल डेटाबेस और रजिस्ट्रेशन ऑथोरिटी की मदद से की गई और उन्हें अरेस्ट कर लिया गया. पुलिस प्रवक्ता ने आगे कहा कि अभी मामले की जांच की जा रही है.
इस्लामाबाद के आईजीपी ने सख्त कार्रवाई के निर्देश: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार को इस्लामाबाद पुलिस के आईजीपी ( इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) डॉक्टर अकबर नासिर खान ने मामले में संज्ञान लेते हुए सख्ती दिखाई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. वहीं वीडियो को लेकर इस्लामाबाद पुलिस ने ट्वीट भी किया. इस्लामाबाद पुलिस ने ट्वीट में इस मामले को दुर्भाग्यपूर्ण और आपराधिक कृत्य बताया.
सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी लोगों ने भी जताया गुस्सा: वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह कुछ पाकिस्तान के लोगों ने दूसरे देश से आई मां और बेटी के साथ बर्ताव किया. वीडियो वायरल होने के बाद इस्लामाबाद पुलिस ने एक्शन तो लिया ही, काफी संख्या में लोगों ने इस घटना पर नाराजगी भी जताई. साथ ही कुछ लोगों ने इस्लामाबाद पुलिस के एक्शन की भी तारीफ की.