सर मुझे IAS,IPS बनना है मेरे पिता सारे पैसों की शराब पी जाते हैं बिहार के CM से मदद मांगने पहुंचा बच्चा, अब गौहर खान करेगी मदद

आज के समय में सोशल मीडिया के स प्लेटफॉर्म बन गया है जहां से छोटी से छोटी चीज देखते ही देखते काफी बड़ी हो जाती है। हाल ही में एक बच्चे का वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपनी आगे की पढ़ाई के लिए गिनती करते हुए दिखाई दे रहा है। बता दें कि यहां और कोई नहीं 11 साल का छठी कक्षा का छात्र सोनू है जो अपनी आगे की पढ़ाई के लिए CM से मदद मांग रहा है।
सोनू का वीडियो ऑफ सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। पढ़ाई को लेकर इस बच्चे की ललक देखकर हर किसी का दिल पसीज रहा है। ऐसे में बिग बॉस विजेता और जानी-मानी अदाकारा गौहर खान ने मदद के हाथ आगे बढ़ाएं हैं और सोनू की पढ़ाई का पूरा जिम्मा अपने सर पर लेने की उन्होंने वादा किया है इसके लिए उन्होंने सोनू से जुड़ी तमाम जानकारियां भी मांगी है। गौहर खान के इस कदम के बाद उनकी काफी सराहना हो रही है।
What a bright boy ! Can I pls get to know some contact of him , I would like to sponsor his education. This boy is amazing . He has a vision , he is the future . Pls help ! https://t.co/tTPSaPBqOF
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) May 15, 2022
वीडियो सामने आने के बाद गौहर खान ने खुद अपने टि्वटर हैंडल से इस बच्चे की जानकारी मांगी है इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि यह बच्चा आने वाला भविष्य है और यह पढ़ना चाहता है इसलिए मैं खुद इसकी पढ़ाई की जिम्मेदारी लेना चाहती है और उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि इस बच्चे की मदद करें। बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी पत्नी की 16 वीं पुण्यतिथि के मौके पर गांव पहुंचे थे।
CM जब गांव का भ्रमण कर रहे थे ऐसे में भारी भीड़ से जैसे तैसे मुख्यमंत्री तक पहुंचा 11 साल का सोनू उनके सामने खड़े होकर अपनी पढ़ाई के लिए गुहार लगाता हुआ नजर आया सोनू ने कहा कि उनके पिता सारा पैसा शराब में खर्च कर देते हैं और वहां आगे पढ़ना चाहता है उन्हें प्राइवेट स्कूल में जाना है तो कृपया करके आप मदद कर दीजिए बच्चे की यह बात सुनकर सीएम भी काफी हैरत में पड़ गए।
बता दें कि सोनू ने सीएम से कहा कि वे आगे चलकर आईएएस आईपीएस अधिकारी बनना चाहते हैं जो कि अच्छी शिक्षा के चलते ही संभव हो पाएगा उनके पिता पढ़ाई में उनकी मदद नहीं कर सकते बच्चे की आवाज सुनकर सीएम ने पूरा आश्वासन दिया और पढ़ाई को लेकर काफी बातें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और सोनू की ललक देखकर हर कोई उनकी मदद करने की कोशिश कर रहा है।