बेटी सोनम के मां बनने पर गर्व महसूस कर रहे हैं अनिल कपूर, कहा- मेरा दिल प्यार से फूले जा रहा है

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर के घर में खुशियों ने दस्तक दी है. वे नाना बन चुके हैं. उनकी बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने शनिवार को बेटे को जन्म दिया है. इस संबंध में जानकारी सोनम और अनिल कपूर दोनों ने ही अपने सोशल मीडिया एकाउंट से दी है. बेटी के मां बनने से अनिल कपूर काफी खुश है. यह पहले से ही कहा जा रहा था कि अगस्त माह में सोनम कपूर मां बन सकती है और हुआ भी ऐसा ही. शनिवार, 20 अगस्त को अभिनेत्री ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. वे और आनंद आहूजा माता-पिता बन चुके हैं.
सोनम-आनंद ने साझा किया नोट…
मां बनने की जानकारी सोनम ने सोशल मीडिया पर अपने तमाम फैंस के साथ साझा की. सोनम और आनंद ने एक नोट साझा करते हुए लिखा है कि, ”20 अगस्त 2022 को हमने खुले दिल और झुके सिर के साथ हमारे खूबसूरत बेबी बॉय का स्वागत किया है. सभी डॉक्टर, नर्स, दोस्तों और परिवार के लोगों का शुक्रिया जिन्होंने इस सफर में हमारा साथ दिया. ये बस शुरुआत है, लेकिन हमें पता है कि हमारा जीवन हमेशा के लिए बदल गया है”..
अनिल कपूर ने भी साझा किया ख़ास नोट…
वहीं बेटी के मां बनने पर अनिल कपूर ने भी एक नोट साझा किया. नाना बनने पर अनिल कपूर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. अनिल कपूर ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि, ”20 अगस्त 2022 को, हमें हमारे परिवार के सबसे नए सदस्य का अराइवल अनाउंस करते हुए बहुत खुशी हो रही है. सोनम और आनंद को एक हेल्दी बेबी बॉय हुआ है और हम इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकते. हमारा दिल गर्व, और नए पेरेंट्स और उनके खूबसूरत एंजेल के लिए प्यार से फूला जा रहा है”.वहीं बेटी के मां बनने पर अनिल कपूर ने भी एक नोट साझा किया. नाना बनने पर अनिल कपूर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. अनिल कपूर ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि, ”20 अगस्त 2022 को, हमें हमारे परिवार के सबसे नए सदस्य का अराइवल अनाउंस करते हुए बहुत खुशी हो रही है. सोनम और आनंद को एक हेल्दी बेबी बॉय हुआ है और हम इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकते. हमारा दिल गर्व, और नए पेरेंट्स और उनके खूबसूरत एंजेल के लिए प्यार से फूला जा रहा है”