कपिल शर्मा शो में दादी का किरदार कर पछता रहे हैं अली अज़गर, कहा – उसकी वजह से मुझे…

कपिल शर्मा शो में दादी का किरदार कर पछता रहे हैं अली अज़गर, कहा – उसकी वजह से मुझे…

अली असगर टीवी के पॉपुलर अभिनेता और कॉमेडियन हैं। उन्होंने कई सीरियल में काम किया है। वह पॉपुलर चैट शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी नजर आ चुके हैं। ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में दादी का किरदार निभाने वाले अली असगर ने शो को पांच साल पहले ही अलविदा कह दिया था। इस शो की वजह से अली को घर-घर में पहचान मिली। इस शो में कपिल और दादी के रूप में अली के बीच नोक-झोंक देखने को मिलती थी। हर कोई अली के किरदार को बेहद पसंद करता था। अली इस शो को काफी समय पहले ही छोड़ चुके हैं।

इन दिनों अली असगर को रियलिटी डांस शो ‘झलक दिखलाजा सीजन 10’ में अपने डांस का हुनर दिखा रहे हैं। लेकिन इसी बीच खबर है कि शो की शुरुआत के कुछ दिन बाद ही उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इसके पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है। लेकिन इस शो से अली असगर का बाहर जाना उनके फैंस के लिए बेहद शॉकिंग है। खबरों की मानें तो अली असगर और जोरावर कालरा को जजेस ने एक से वोट दिए थे। लेकिन फिर जनता के वोट के आधार पर तय हुआ कि कौन शो से बाहर जाएगा। और कौन शो में रहेगा। ऐसे में जोरावर कालरा को अली असगर से ज्यादा वोट मिले। नतीजन, अली को शो को छोड़कर जाना पड़ा।

बताया जा रहा है कि शो से बाहर जाने के बाद अली असगर काफी इमोशनल हो गए। उन्होंने कहा, ‘मैं एक कलाकार हूं। चाहें दादी का रोल प्ले करूं या फिर डांस करूं। मैंने हमेशा बतौर एक्टर सभी कुछ एन्जॉय किया। इस शो से जाने पर मैं बहुत इमोशनल हैं। लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि मुझे इस शो से नई पहचान मिली।’ साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनके निभाए कैरेक्टर्स को लेकर बेटे को स्कूल में ट्रोल किया जाता था। अली कहते हैं, ‘मेरे बच्चे जब स्कूल जाते थे तो उन्हें चिढ़ाया जाता था। क्योंकि मैंने शो में मैं दादी का किरदार निभाया था।’

नौ महीने तक नहीं मिला काम: यही नहीं जब मैंने बसंती का किरदार निभाया था। तब स्कूल में मेरे बच्चों को कहा गया कि इसकी दो-दो मां है। अली असगर आगे कहते हैं, ‘बेचारे छोटे बच्चे ने कहा कि आपको पता नहीं है कि हमें स्कूल में चिढ़ाया जाता है क्योंकि आप महिलाओं के किरदार निभाते हैं। लेकिन मैं इन चीजों को नजरअंदाज कर देता था। हर रविवार के एपिसोड में मैं एक बार फिर महिलाओं के किरदार में आता था। बच्चे डिनर टेबल से उठकर चले जाते थे। मैंने जब तय किया कि महिलाओं का किरदार नहीं निभाऊंगा तो मुझे काम मिलना बंद हो गया। इसके बाद मैंने नौ महीने तक काम नहीं किया।

मेरे पास काम नहीं था। मुझे केवल फीमेल रोल ही मिल रहे थे। ऐसा नहीं है कि मैंने दूसरे रोल नहीं निभाए है लेकिन, मैंने जब से कॉमेडी करनी शुरू की है, मुझे एक ही तरह के रोल मिल रहे हैं। मैं केवल महिलाओं के ही कपड़े पहनता था। मुझे ट्रोल किया गया। मेरे लिए काफी गलत बातें लिखी जा रही थी। मुझसे कहा जाता था नामर्द, मर्द बन बेशर्म ये वह।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *