आमिर की लाडली ने डीप नेक ड्रेस पहन मंगेतर संग खेला ऐसा खेल, की वीडियो हो गया वायरल,

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की लाडली बेटी इरा खान उन स्टार्किड्स में से है जिन्होंने बॉलीवुड जगत में कदम भी नहीं रखा है लेकिन इसके बावजूद भी उनके फैन फॉलोइंग कमाल की है। आमिर की बेटी इरा खान अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल रहती है।
बता दे कि आमिर की बेटी ने अभी अपने बॉयफ्रेंड नूपुर से सगाई की है। जिसके बाद अब आमिर की लाडली इरा डीप नेक ड्रेस पहने एक ऐसा खेल खेलती नजर आई थी उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।हर कोई उस वीडियो को बार बार देख रहा है।
खेल खेल में किए लव लाइफ से जुड़े खुलासे
वायरल हो रही वीडियो में आमिर की लाडली इरा अपने मंगेतर संग बेटी दिखाई देती है। जहां इरा ने डीप नेक ब्लू कलर का टॉप पहन रखा होता है वही वीडियो में वह अपनी लव लाइफ से जुड़े सवालों के इशारों में जवाब देते हुए दिखाई देती हैं। वीडियो में कैसे सवाल पूछे जाते हैं
View this post on Instagram
जैसे दोनों में से पहले प्रपोज किसने किया था? दोनों में से रियल कौन है? दोनों में से पहले किस किसने किया था? दोनों में से आलसी कौन है? इत्यादि जिसका जवाब दोनों इशारों में देते दिखाई देते हैं। दोनों अपनी आंखें बंद रखते हैं जिससे एक दूसरे का इशारा ना देख पाए और यह वीडियो उन्होंने अब शेयर कर दिया और जो अब सोशल मीडिया पर हर जगह वायरल है।