5 साल का प्यार, 4 साल की सगाई फिर भी मिली प्यार में जुदाई, जानिए अभिषेक और करिश्मा की प्रेम कहानी के बारे में

Abhishek And Karishma Love Story: 5 साल का प्यार, 4 साल की सगाई फिर भी मिली प्यार में जुदाई, जानिए अभिषेक और करिश्मा की प्रेम कहानी के बारे में, फिल्मी पर्दे पर आपने बहुत सी प्रेम कहानियां देखी होंगी, जिनमें से कुछ मुकम्मल होती हैं तो वहीं कुछ कहानियां अधूरी रह जाती हैं। लेकिन ऐसा सिर्फ फिल्मों में ही नहीं होता बल्कि कुछ कहानियां असल जिंदगी में भी अधूरी रह जाती हैं। कुछ ऐसी ही है करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन की प्रेम कहानी। ये दो नाम बने तो थे एक होने के लिए लेकिन हो नहीं पाए। लेकिन जब भी अधूरी प्रेम कहानियों का जिक्र होगा तो इनका नाम जरूर लिया जाएगा। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस जोड़ी की प्रेम कहानी अधूरी क्यों रह गई।
बात फरवरी 1997 की है जब अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की लाडली श्वेता का रिश्ता कपूर परिवार की बेटी ऋतु नंदा के बेटे निखिल से तय हुआ था। इस रिश्ते के बाद कपूर और बच्चन परिवार काफी नजदीक आ गए। शादी में पूरा कपूर परिवार शामिल हुआ था और हर रस्म में उन्हें खास तवज्जो दी गई थी। इसी दौरान अभिषेक और करिश्मा की मुलाकात हुई। इसी दौरान दोनों की आंखें चार हो गईं और मोहब्बत परवान चढ़ने लगी। दोनों एक दूसरे से मिलने लगे, खास बात ये थी कि उस समय तक अभिषेक ने डेब्यू भी नहीं किया था और तभी दोनों को इश्क हो गया था।
रिफ्यूजी के सेट पर करीना अभिषेक को कहती थी जीजू (On the sets of Refugee, Kareena used to call Abhishek Jiju)
दोनों एक दूसरे के करीब भले ही आ गए थे, लेकिन कभी खुले तौर पर रिश्ते का खुलासा नहीं हुआ था। तभी अभिषेक बच्चन को उनकी पहली फिल्म रिफ्यूजी मिली। इस फिल्म में उनके अपोजिट करिश्मा की छोटी बहन करीना थीं। ऐसा कहा जाता है कि करीना सेट पर अभिषेक को जीजू बुलाया करती थीं। करिश्मा अक्सर अभिषेक की फिल्म के सेट पर आती थीं। हालांकि ये फिल्म तो फ्लॉप हो गई, लेकिन दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा।
अमिताभ बच्चन ने अपने 60 वे जन्मदिन पर किया था दोनों की शादी का ऐलान (Amitabh Bachchan had announced the marriage of both on his 60th birthday.)
बात खुलकर तब सामने आई जब अमिताभ बच्चन ने अपने 60वें जन्मदिन पर दोनों की सगाई का ऐलान कर दिया। तब पूरी दुनिया के सामने इस रिश्ते का खुलासा हो गया। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। दोनों प्यार करने वालों को किसी की नजर लग गई। अमिताभ ने भले ही अभिषेक और करिश्मा की प्रेम कहानी का खुलासा कर दिया हो लेकिन करिश्मा की मां बबीता को अभिषेक कुछ खास पसंद नहीं थे, लेकिन फिर भी करिश्मा ने उनसे सगाई कर ली।
सगाई टूटने के दौरान बच्चन और कपूर परिवार में अनबन (Bachchan and Kapoor family rift during break of engagement)
उस दौर में करिश्मा एक बेहतरीन बनकर उभरी थीं, लेकिन अभिषेक के सितारे गर्दिश में थे। करिश्मा की मां बबीता को इस बात का डर था कि अभिषेक कामयाब नहीं हुए तो क्या होगा। मां के इसी डर की वजह से करिश्मा ने खुद यह सगाई तोड़ दी। कहा जाता है कि इसके बाद कपूर और बच्चन परिवार में झगड़ा भी हुआ था। इसके बाद करिश्मा कपूर ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली और पांच साल के प्यार और चार महीने की सगाई के बाद इस रिश्ते का अंत हो गया। हालांकि करिश्मा की दूसरी शादी भी नहीं चल पाई और दोनों ने तलाक ले लिया।