20 साल छोटी अमीषा पटेल सनी देओल संग कर चुकी है इंटीमेट सीन जाने अब क्यों नहीं करना चाहती हैं यह सब

हम चर्चा करेंगे अभिनेत्री अमीषा पटेल जोकि एक्टर सनी देओल के सामने सनी देओल से कर रही है परहेज़. आपको बता दें अमीषा पटेल कर चुकी है और सनी देओल के साथ बीते वर्ष उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काम करने और इंटिमेट सीन करने को लेकर अपना रिएक्शन दिया था. अभिनेत्री ने कहा था अगर अच्छे रोल और वेब सीरीज मिलेंगी को जरूर करेंगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दे सनी देओल और अमीषा पटेल पर्दे पर इंटिमेट सीन कर चुके हैं. यह सिम किसी और फ़िल्म का नहीं गदर2 की पहली पाठ में था.
आपको बतादे दोनों के बीच काफी रोमांटिक सीन फिल्म गदर पार्ट वन में फिल्माए जा चुके हैं.लेकिन अब अभिनेत्री से पूछा जाए क्या वह आज भी इंटिमेट या किसिंग सीन करना चाहती हैं तो इस पर उनका रिएक्शन ना होता है.
जानकारी के लिए बता दें 20 वर्ष छोटी अमीषा पटेल सनी देओल के साथ इंटीमेट सीन कर चुकी है.बीते वर्ष उन्होंने ओ टीटी प्लेटफार्म पर काम करने वाले इंटीमेट सीन करने को लेकर अपना रिएक्शन दिया था. अभिनेत्री ने कहा था अगर अच्छे रोल पर वेब सीरीज मिलेंगे तो जरूर करेंगी.
इसके साथ ही ओ टीटी पर दिखाए जाने वाले इंटिमेट और किसिंग सींस को लेकर 46 वर्षीय एक्ट्रेस का कहना था वह न्यूडिटी और किसिंग सीन नहीं करना चाहती. इसी के लिए उनके पास कोई जगह नहीं है. जब हमेशा से इसका कारण पूछा गया तब उन्होंने कहा कि वह अनकाउंटेबल महसूस करती हैं.वही अभिनेत्री अमीषा पटेल और सनी देओल की फिल्म गदर 2001 में रिलीज हुई थी और भारत,पाकिस्तान के बटवारे के बीच फिल्मई लव स्टोरी को दर्शकों से खूब प्रेम मिला था.
दोनों के बीच बोल्ड सीन फिल्माया गया था वह दर्शकों को याद है.ऐक्ट्रेस अमीषा पटेल की गदर टू का अब फैंस को बेसब्री से इंतजार है. अब देखना यह है गदर के जैसे ही क्या गदर 2 की स्टोरी दर्शकों के दिल पर राज कर पाएगी?अभिनेत्री अमीषा पटेल ना केवल बॉलीवुड में बल्कि साऊथ में भी अभिनय दिखा चुकी है. अगर उनकी फिल्मों की बात करें तो 2000 में बद्री,
पूधिया गिथाई 2003 नरसिंहुदू 2005और परमवीर चक्र 2011 जैसी मूवीज़ की लिस्ट है.एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने फिल्म कहो ना प्यार है फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में रितिक रोशन के साथ लीड रोल में नजर आई थी.