जोक्स: एक शराबी छत पे से नीचे गिर गया. सब लोग आए और पूछने लगे के क्या हुआ?? शराबी –

जोक्स: एक शराबी छत पे से नीचे गिर गया. सब लोग आए और पूछने लगे के क्या हुआ?? शराबी –
जोक्स नंबर 01: समाचार पत्र में विज्ञापन आया, हमारे पास एक ऐसा उत्पाद हैं, जिसको पहनकर आप पूरी दुनिया को देख सकते हैं, मगर आपको कोई नही देख सकता। दस हज़ार में यह सुविधा आपके घर तक फ्री में पहुंचाई जायेगी। एक लड़की ने विज्ञापन पढ़ते ही 10,000 रुपये भेज दिए। कुछ दिनों बाद एक पैकेट लेकर आया, लड़की ने उसे जल्दी से खोला तो अन्दर से एक ‘बुर्क़ा’ निकला वो भी टोपी वाला।
जोक्स नंबर 02: जेठा : १ टूथब्रश देना. मेरी ब्रश का १ बाल टूट गया. दुकानदार : १ बाल टूट गया तो नया क्यों ले रहे हो?? जेठा : जो टुटा वो आखरी था….
जोक्स नंबर 03: एक शराबी छत पे से नीचे गिर गया. सब लोग आए और पूछने लगे के क्या हुआ?? शराबी –“पता नही भाई…..मे भी जस्ट अभी नीचे आया हूं “
जोक्स नंबर 04: सन्ता- जज साहब मुझे तलाक चाहिए।। मेरी बीबी ने एक साल से मुझसे बात नही की।। जज- अबे गधे एक बार फिर सोच ले ऐसी बीबी किस्मत से ही मिलती है।